
इस खबर का हुआ है असर, जरूर पढ़ें
बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय

बेगूसराय में जीआरपी बछवाड़ा क्षेत्र अंतर्गत 1 मार्च को बछवाड़ा में बछवाड़ा के एक दवाई दुकानदार युवक की तेजधार हथियार से हत्या कर शव को अर्धनग्न कर रेलवे ट्रैक पर रख देने की घटना का जीआरपी पुलिस ने उदभेदन करती हुई घटना में शामिल बछवाड़ा के एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस संबंध में एसआरपी कटिहार डॉ दिलीप कुमार मिश्रा ने बरौनी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक मनीष कुमार उर्फ कल्लू की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है। इस हत्या कांड में लड़की के परिवार की संलिप्ता सामने आई है। एसआरपी ने बताया कि मृतक की हत्या में आधा दर्जन लोग शामिल हैं। हत्या के उदभेदन को लेकर रेल डीएसपी बरौनी अंजनी कुमार झा बरौनी के नेतृत्व में मानसी, बरौनी और बछवाड़ा रेल थानाध्यक्षों और पुलिस बल की एक टीम गठित की गई थी।
इस खबर का हुआ है असर, जरूर पढ़ें
घटना के क़रीब 10 दिनों के अंदर ही उक्त हत्या का उदभेदन कर दिया गया। हत्या में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। एसआरपी ने बताया कि घटना में प्रयोग नें लाने वाले लाठी डंडे और तलवार के अलावे मृतक के कपड़े और हत्यारे के कपड़े को भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के साथ पहले लाठी डंडे से पहले पीटा गया और तलवार से उसकी गर्दन काटकर हत्या कर बाद में लाश को रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया। पुलिस पूरी घटना कि छानवीन कर रही है।