
बिहार ब्रेकिंग

पुलवामा समेत भारत मे अन्य जगहों पर आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किये जाने को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ मे आज चर्चा होगी। मसूद को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के लिए अमेरिका, इंग्लैंड और फ्रांस ने प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र परिषद में रखा है। मसूद पर विचार आज भारतीय समयानुसार रात के करीब 01:30 बजे किया जाएगा।
विदित हो कि पूर्व में भी मसूद को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र परिषद में तीन बार चर्चा की गई लेकिन चीन ने अपने वीटो पावर के इस्तेमाल दे प्रस्ताव को खारिज कर दिया। हालांकि इस बार मसूद पर चीन ने अभी तक अपना रुख साफ नहीं किया है।