
बिहार ब्रेकिंग

चुनाव आयोग रविवार की शाम में आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। आयोग इसके साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी जारी कर सकता है। चुनाव आयोग की इस घोषणा का बिहार में भी राजनीतिक दल इंतजार कर रहे हैं तो इसे लेकर आम लोगों में भी उत्सुकता है। बिहार में लोकसभा की 40 सीटों पर कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव है।
माना जा रहा है कि चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के लिए मतदान मई में सात या आठ चरणों के बीच कराने की घोषणा कर सकता है। मई के तीसरे हफ्ते में वोटों की गिनती होगी। पहली वोटिंग 12 अप्रैल को उत्तर पूर्व में हो सकती है। साथ ही आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की भी घोषणा की जा सकती है। तारीखों की घोषणा के बाद अगले सप्ताह पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव पर्यवेक्षकों की बैठक होगी। सुरक्षा और लॉजिस्टिक पर आयोग गृह मंत्रलय से बातचीत कर चुका है।