
पटना: पटना हाईकोर्ट ने राज्य में दारोगा बहाली में बिहार पुलिस भर्ती अवर सेवा आयोग के अपील को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद राज्य में दारोगा के 1717 पदों पर बहाली का रास्ता साफ हो गया है। इससे पहले कोर्ट ने आयोग और अन्य के अपील पर सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रखा था। पटना हाईकोर्ट ने दारोगा भर्ती की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं के परिणाम में गड़बड़ी और आरक्षण नियम के पालन ना करने पर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए परीक्षा के परिणाम पर रोक लगा दी थी, और नए सिरे से परिणाम घोषित करने का आदेश दिया था। आज कोर्ट ने अपने इस आदेश को बदल दिया है।
