
पटना। जनता दल यू के वरिष्ठ नेता सह पटना महानगर प्रभारी ई. शम्भूनाथ सिन्हा ने विपक्ष द्वारा मंगलवार के भारत बंद को पूरी तरह असफल करार देते हुए कहा कि जब से केंद्र और बिहार की सरकार ने समाज के सभी वर्गों को विश्वास में लेने का काम किया है, सामाजिक विषमता कमजोर और सामाजिक सद्भाव मजबूत हुआ है। यही कारण है कि विपक्ष पुरी तरह से हताश और मुद्दाविहीन हो चुका है। फलस्वरूप आये दिन भारत एवं बिहार बंद के नाम आम जनता को अपनी हताशा का शिकार बना रहा है। आज भी भारत बंद के नाम पर कुछ विपक्षी पार्टियों द्वारा सड़क पर जो आतंक मचाया गया उससे न सिर्फ आम जनता बल्कि परीक्षार्थी एवं मरीजों को भी अपनी आवश्यकता से वंचित होना पड़ा।

सिन्हा ने कहा कि विपक्ष का यदि यही रवैया रहा तो आने वाले समय में वह अपनी बची-खुची जमीन भी खो देगा। 200 प्वाइंट रोस्टर का जनता दल यू ने भी स्पष्ट रूप से समर्थन किया है, लेकिन विपक्षी पार्टियां मुद्दे पर जिस तरह से आतंक फैला रही हैं, इससे तो यही साबित होता है कि वे जनता के लिए परेशान नहीं होकर जनता को ही परेशान करना चाहती हैं।