
पटना : 5 मार्च को 13 प्वाइंट रोस्टर के विरोध में भारत बंद रहेगा। भारत बंद का आह्वाहन आदिवासी संगठनों के द्वारा किया गया है। 13 प्वाइंट रोस्टर के अंतगर्त एससी, एसटी और दलित वर्ग आरक्षण के लाभ से वंचित हो रहे है। साथ की आदिवासियों और वनवासियों की मांग है कि उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए अध्यादेश लाया जाए। वहीं, बिहार-झारखंड में विपक्ष भारत बंद का समर्थन करेगा।13 प्वाइंट रोस्टर के पहले 200 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली थी। जिसमें चौथे, सातवें और 13वें पदों पर तीनों वर्गों के अभ्यार्थियों को आरक्षण मिल जाता था। लेकिन 13 प्वाइंट रोस्टर आने के बाद आरक्षण का लाभ लेने में इन्हें परेशानी हो रही है। इसी को लेकर कल भारत बंद का आह्वाहन किया गया है। बिहार-झारखंड में विपक्षी दल भारत बंद का समर्थन कर रहा है। बिहार में महागठबंध के सभी घटक दल दलितों के पक्ष में भारत बंद का समर्थन करेंगे जिसमें आरजेडी, रालोसपा, हम शामिल है। वहीं झारखंड में भी जेएमएम के अलावा अन्य विपक्षी दलों ने समर्थन का करने की बात की है।
