
पटनाः पटना के गांधी मैदान में आज NDA की संकल्प रैली है। रैली में PM मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत कई नेता शामिल हो रहे हैं। हालांकि NDA की इस रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शामिल नहीं होंगे।रैली को लेकर NDA नेताओं का दावा है कि इसमें 5 लाख से अधिक लोग जुटेंगे और यह रैली बिहार की सभी रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ देगी। बता दें कि रैली में लोगों को गांधी मैदान तक पहुंचाने के लिए जहां 18 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं वहीं सभी जिलों से NDA में शामिल दलों ने भी लोगों के लिए गाड़ियों की व्यवस्था की है। जबकि पार्टी कार्यकर्ता पटना में घर-घर जाकर लोगों को रैली में आने का आमंत्रण दे रहे हैं। रैली में PM के आने को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा बंदोस्त में चार हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है, जिसमें पुलिस के वरीय अधिकारी से लेकर जवान तक शामिल हैं। गांधी मैदान में टिफिन, बोतल, बैग, चाकू, तंबाकू सहित फेंकने योग्य अन्य वस्तुओं को ले जाने की इजाजत नहीं है। वहीं पुलवामा आतंकी हमले का तार बिहार के बांका से जुड़ने के बाद पटना समेत आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं और सार्वजनिक स्थानों के पास पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है।

*पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम*
पीएम मोदी सुबह 10.05 पर दिल्ली एयरपोर्ट से विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
11.40 पर पटना एयरपोर्ट लैंड करेंगे.
11.45 पर एयरपोर्ट से गांधी मैदान के लिए रवाना होंगे.
पीएम मोदी 12 बजे गांधी मैदान पहुंच जाएंगे.
12.45 पर PM का संबोधन होगा शुरू होगा.
1.35 पर वे गांधी मैदान से पटना एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना हो जाएंगे.
1.50 पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
1.55 पर वे पटना एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.