
बिहार ब्रेकिंग

त्तर बिहार में अवस्थित नरकटियागंज रेलवे स्टेशन जो कि अंग्रेजों के समय में स्थापित किया गया था अपने आप में एक अजूबा से कम नहीं है. इस रेलवे स्टेशन से चारों दिशाओं में जाने के लिए रेल गाडियां खुलती हैं. सन 1904 में स्थापित यह जंक्शन आम लोगों के सुविधाजनक यात्रा के लिए की गई लेकिन जब कोई यात्री इस स्टेशन पर पहली बार आता है तो वो चकरा जाता है, कारण है कि इस स्टेशन पर न तो कोई प्रवेश द्वार है और न ही कोई निकास द्वार. जी हां, सही पढ़े आप.
1904 में स्थापित इस स्टेशन पर वैसे तो प्लेटफार्म तक पहुँचने के लिए अनगिनत रास्ते हैं जो कि अलग अलग जगहों पर हैं लेकिन अधिकारिक रूप से इस जंक्शन पर कोई प्रवेश या निकास द्वार नहीं है. स्टेशन पर सैकड़ों बदलाव हुई लेकिन अब तक इंजीनयर इस स्टेशन पर प्रवेश और निकास द्वार नहीं बना सके. इस कारण से इस स्टेशन पर पहुँचने वाले यात्रियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ता है और वे रेलवे लाइन को पार कर प्लेटफार्म तक पहुँचते हैं.