
बिहार ब्रेकिंग

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की मुखिया महबूबा मुफ़्ती एक बार फिर से पाकिस्तान का समर्थन करती नजर आ रही हैं। महबूबा ने पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें एक मौका और मिलना चाहिए साथ ही साथ पाकिस्तान से बातचीत होनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने अभी अभी कुर्सी संभाली है। महबूबा मुफ़्ती ने ट्विट कर इमरान खान का बचाव करते हुए यह भी कहा कि देश में चुनाव को देखते हुए युद्ध का माहौल बनाया जा रहा है।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए देश में युद्ध का माहौल बनाया जा रहा है। यह सीधे तौर पर चुनावों से जुड़ा है। हालांकि, उन्होंने ट्वीट में यह भी लिखा है कि पाकिस्तान को पठानकोट हमले की फाइल दी गई थी, लेकिन उन्होंने अपराधियों को दंडित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। आपको बता दें कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा था कि पाकिस्तान पुलवामा आतंकी हमले के दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए को तैयार है, अगर भारत उसे ”कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी” उपलब्ध कराता है।