
बिहार ब्रेकिंग

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरूवार को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिक की शहादत पर स्कूली छात्र-छात्रो समेत ग्रामीणों ने शोक प्रकट करते हुए कैंडल मार्च निकला। कैंडल मार्च को बेगमसराय स्कूल से शुरू कर रानी धर्मपुर पथ होते हुए बेगमसराय चौक पहुंचा। कार्यकर्ताओ ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश वीर जवानो के साथ खड़ा है। कार्यकर्ताओ ने कहा की सर्जिकल स्ट्राइक से काम नहीं चलेगा हमें उन आतंकवादी के संगठन के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई करनी चाहिए।
कार्यकर्ताओ ने कैंडल मार्च निकालकर श्रधांजलि दिया और कार्यकर्ताओ ने दो मिनट का मौन रखा। वही गोधना गांव में ग्रामीणों ने पकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान का पुतला दहन कर अपने गुस्से का इजहार किया। कैडल मार्च में मनोज कुमार चौधरी, सुनील कुमार, मनीष कुमार, अजय कुमार, बिनोद प्रसाद साह, राजनीती यादव, ललन कुमार, मनोज ठाकुर, सुमंत कुमार, दिनेश प्रसाद सहनी, सुजीत सहनी आदि लोग मौजूद थे।