
बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय

बेगूसराय में भी पुलवामा में आतंकी हमले से लोगों में आक्रोश और पाक के खिलाफ गुस्सा है। अलग अलग जगह पर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है। एबीवीपी, बजरंग दल और अधिवक्ताओं ने अलग-अलग आक्रोश मार्च निकाल कर पाक पीएम और पाकिस्तानी झंडा जला कर अपना आक्रोश व्यक्त किया है। लोगों ने इस दौरान आतंकवादी और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारे लगाए और भारत सरकार से इस आतंकवादी हमले का प्रतिरोध करते हुए पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की। बजरंगदल एबीवीपी और अधिवक्ताओं ने सरकार से सीधे पाकिस्तान पर हमला कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस आतंकी हमले में शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी। वहीं बेगूसराय में जगह जगह शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया जा रहा है। आतंकवादियों की इस रवैये को लेकर स्कूली बच्चों में काफी आक्रोश देखा गया है। तेघड़ा सेंट पाल पब्लिक स्कूल में भी शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में स्कूल के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि शांति और अहिंसा की पुजारी ये धरती एक बार फिर लहू-लुहान हो उठी। हमारे वीर सैनिक आतंकवादियों के साज़िश का शिकार बने। गुरुवार को की संध्या श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ की टुकड़ी पर आत्मघाती हमलावरों ने हमला कर जिस नृसंश घटना को अंजाम दिया पुरा मानव समाज और विश्व उससे आहत हुआ है। मौके पर प्राचार्य डाॅ कमलेश कुमार, विद्यालय के समन्वय राजकुमार मिश्रा, प्रशांत आनंद, एस रामचन्द्र, डाॅ जीना टीसी, रंजन कुमार, संजीव कुमार के साथ अन्य शिक्षक मौजूद थे। वहीं तेघड़ा बाजार में स्कूली बच्चो ने देश के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित और बाजार में आक्रोश मार्च निकाला और सरकार से आतंकवादियों पर कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर युवा सत्यजित सोनु ने कहा कि हमारे देश की जवान पर आतंकवादी हमला ने देश को हिला दिया है। हर जन जन में आतंकवादी और पाकिस्तान के प्रति रोष है। भारत के 38 जवानों की मौत से देश सदमें में है। देश के कई घरों में चूल्हा नहीं जला।सरहद की रक्षा के लिये जा रहे शहीद जवानों को नमन।