
बिहार ब्रेकिंग

राजनीति में अक्सर विरोधियों को लेकर एक से एक बयानबाजी किया जाता है। कभी कभार ये बयानबाजी व्यक्तिगत भी हो जाता है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वंशवाद वाले बयान पर राजद ने भी तीखा प्रहार किया है। नीतीश कुमार ने वंशवाद पर बयान देते हुए कहा था कि पारिवारिक वजहों से लोगों को बड़ी जिम्मेदारी मिल रही है। उनमें योग्यता नहीं है लेकिन फिर भी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है।
नीतीश कुमार के बयान पर प्रहार करते हुए राजद नेता विजय प्रकाश ने कहा है कि जिसके वंश में राजनीति करने की क्षमता होती है वही राजनीति करते हैं। जिसके वंश में कोई नहीं है वो क्या कहेंगे। राजनीति चलाने के लिए जनता से जुड़ना पड़ता है और वंशवाद तो हर पार्टी में है।