
बिहार ब्रेकिंग

मनिअप्पा पंचायत के वृन्दावन गाँव के नवयूवको ने हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी बड़ी धुम-धाम से सरस्वती पूजा का आयोजन किया। नवयूवक पूजा समिति वृन्दावन के बैनर तले आयोजित इस पूजा में यहाँ कि सरस्वती प्रतिमा पूरे क्षेत्र का आकर्षण का केन्द्र होती है। वही पूजा संयोजक सह जदयू नेता धीरज कुमार ने बताया कि वर्षों से इस स्थान पर सरस्वती पूजा का आयोजन होते आ रहा है जिसमें हिन्दू-मुस्लमान सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। कुछ असामाजिक तत्वों ने पिछले दिनों इस भाईचारे और गंगा-जमुनी तहजीब को बिगाड़ने की कोशिश की थी जिसे यहाँ के नवयूवको ने विफल कर दिया।
वसंत पंचमी के पावन अवसर पर एक बार फिर यहाँ के नौजवानों ने सामाजिक सद्भावना बनाये रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर धीरज कुमार, नंदकिशोर, मनीष, बिट्टु, राजकिशोर, चंदन, विक्रम, विपिन, त्रिभुवन, जहाँगीर, फूल हसन, सचिन, अनिश, आशिष, सौरभ, मुरारी एवं सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे।