
पटना: वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन आता है चॉकलेट डे . रोज़ डे पर गुलाब और प्रपोज़ डे पर प्यार का इज़हार करने के बाद 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है. इस दिन पार्टनर एक-दूसरे को चॉकलेट देते हैं. चॉकलेट के साथ-साथ एक-दूसरे को मैसेज और शायरी के जरिए विश करते हैं. अगर आपके पास भी कोई पार्टनर है तो इस चॉकलेट डे पर उन्हें यहां दिए गए मैसेजेस जरूर भेजें. और हां, चॉकलेट देना ना भूलें. आपको बता दें, 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे से पहले प्यार के इज़हार के लिए और भी दिन आएंगे, तो उनके लिए भी तैयार रहें. चॉकलेट डे के बाद 10 फरवरी को टेडी डे है. वैलेंटाइन वीक को लेकर भी पटना के युवा काफी क्रेज़ी है । युवा प्रेमी एक दूसरे को चॉकलेट्स देकर अपने प्यार का इज़हार करने के लिए बेताब हैं ।
