
हाजीपुरः सीमांचल एक्सप्रेस के हादसे के बाद हाजीपुर बछवाड़ा रेल खंड पर कल से ही परिचालन बंद है। जिसके कारण उस रुट के 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही कई ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया गया है। वहीं ट्रैक पर दुबारा परिचालन शुरू करने के लिए काम चल रहा है। इसी क्रम में कल रात ट्रैक पर मालगाड़ी का परिचालन कर ट्रायल किया गया है। कल रात ट्रायल के बाद ट्रैक पर आज शाम तक सुचारू रूप से परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। इधर विभाग द्वारा सोनपुर मंडल में कैंप लगाकर हादसे के कारणों को जानने का प्रयास किया जा रहा है। आपको बता दें कि हाजीपुर बछवाड़ा रेल खंड वैसे तो सिंगल लाईन है लेकिन सहदेई स्टेशन के निकट जहाँ हादसा हुआ था वहां पर पटरी डबल लाइन हो जाती है।
