
बिहार ब्रेकिंग

मौजूदा सरकार कार्यकाल का अंतिम लोकसभा सत्र आज से शुरू होगा। लोकसभा का अंतिम सत्र बजट सत्र के साथ शुरू होगा। संसद के अंतिम सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दोनों सदनों के संयुक्त बैठक की संबोधन के साथ होगी। सरकार के अंतरिम बजट को वित्तमंत्री पीयूष गोयल लोकसभा में पेश करेंगे। एक तरफ चुनाव को देखते हुए जहां सरकार लोकलुभावन बजट पेश कर सकती है वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के हंगामे के भी आसार दिख रहे हैं। सत्र के दौरान सरकार नागरिकता विधेयक, तीन तलाक विधेयक जैसे विवादास्पद विधेयक को पारित कराने का प्रयास करेगी जिसे कई दलों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा है।
विदित हो कि नागरिकता विधेयक पर जदयू जैसे भाजपा के सहयोगी दल भी एतराज जता चुके हैं। सत्र के दौरान सरकार की ओर से अयोध्या में गैर विवादित 67 एकड़ जमीन को उसके मूल मालिकों को लौटाने के संबंध में उच्चतम न्यायालय में पेश अर्जी का मुद्दा भी उठ सकता है। भाजपा अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की पक्षधर है। विपक्ष की ओर से सरकार के लोकलुभावन घोषणाओं का विरोध किए जाने की भी उम्मीद है।