
बिहार ब्रेकिंग

मंगलवार को पहली बार उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक कुंभ मेले मे होगी। कैबिनेट की बैठक मे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी समेत पूरी कैबिनेट भाग लेगी। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि कैबिनेट की बैठक प्रयागराज कुंभ के इंटीग्रेटेड कमांड कण्ट्रोल सेंटर मे सुबह 11 बजे प्रारंभ होगी। बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री संगम मे स्नान करेंगे। संगम मे कैबिनेट के अन्य सदस्य भी स्नान कर सकते हैं। स्नान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पूरे मंत्रिमंडल के सदस्य 450 साल के बाद खोले गए अक्षयवट और पवित्र सरस्वती कूप के दर्शन करेंगे। अवस्थी के अनुसार यह सभी कार्यक्रम दोपहर तीन बजे तक पूरे हो जायेंगे।