
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-बाढ़

मोकामा बाजार में जदयु भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अनंत सिंह का पूतला दहन किया। नेताओं ने एक पोस्टर के जरिये प्रदर्शित किया और लिखा राजनीति के पुदीना सिंह की खिसकती राजनीतिक जमीन से घबरा कर विधान पार्षद सह प्रवक्ता नीरज कुमार पर फर्जी एफआईआर किया गया है। उल्लेखनीय है कि बीते 23 दिसंबर को अनंत सिंह के गाँव लदमा में नीरज और मंत्री ललन सिंह की जनसभा हुई थी जिसमे नीरज ने अनंत सिंह के अपराधों की फेहरिस्त जनता के सामने रखा था जिसके बाद राजनीति गरमाई हुई थी। इसी बीच अनंत सिंह के करीबी और कई आपराधिक वारदातों का आरोपित बेढ़ना निवासी कन्हैया सिंह को गोली मार दी गई थी, जो अभी अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहा है।
उसी ने नीरज और लदमा जनसभा के आयोजक तथा अनंत सिंह के प्रतिद्वंद्वी विवेका पहलवान को साजिशकर्ता बताया तथा प्रताप और उसके साथी द्वारा खुद पर जानलेवा हमले की बात कही थी। हालांकि इस मामले में नीरज कुमार ने कहा कि वे पुलिस महानिदेशक से मिलकर घटना की निष्पक्ष और स्पीडी ट्रायल की माँग करेंगे। पुतला दहन कार्यक्रम युवा जदयु के प्रदेश महासचिव पवन कुमार के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।