
बिहार ब्रेकिंग

पहले विपक्षी दलों के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रैली में अपनी ही पार्टी की सरकार पर प्रहार करने के बाद पार्टी द्वारा कार्रवाई किए जाने की बाद भी शॉटगन के तेवर में कोई नर्मी नहीं दिखाई दे रही है। एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए शॉटगन यानि अभिनेता सह राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर पार्टी हाईकमान उनसे इस्तीफा मांगें तो वे पार्टी छोड़ देंगे। साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा के नेता राजीव प्रताप रूडी को भी आरे हाथों लेते हुए कहा कि “मुझे पार्टी के युवा प्रवक्ता और पुराने मित्र के बयान पर आश्चर्य नहीं हुआ. कुछ लोग कह रहे हैं कि मेरे युवा मित्र पार्टी में दरकिनार किए जाने के कारण बहुत दबाव में हैं. हमें उनके प्रति सहानुभूति रखनी चाहिए क्योंकि ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने दबाव में मेरे खिलाफ बयान दिए होंगे या शायद खुद को प्रासंगिक बनाए रखने का उनका यह प्रयास होगा.” विदित हो कि ममता बनर्जी के रैली में जाने के बाद राजीव प्रताप रूडी ने शत्रुघ्न सिन्हा पर प्रहार किया था।