
बिहार ब्रेकिंग-असद्दूर रहमान-कटिहार

बरारी थाना के काढ़ागोला घाट निवासी अमित यादव-25 वर्ष की बुधवार की रात गोली मार की गई हत्या मामले का उद्भेदन का दावा पुलिस ने किया है। इस मामले के तीन नामजदों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए घटना में शामिल दो अन्य अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी रहने की बात कही है। कोढ़ा थाना में इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले में मृतक के छोटे भाई गुड्डू यादव ने बरारी थाना में मामला दर्ज कराया है। एसडीपीओ ने बताया कि अमित यादव को उसके साथी मित्र मिथुन मालाकार सहित जैकी महतो एवं उसके छोटे भाई सोनू महतो द्वारा बरारी बस्ती गांव से बाहर निकलने के दौरान ध्रुव यादव के घर के समीप के गली में मोटर साईकिल से ओवरटेक कर गोली मारी गई थी। इस घटना में एक अन्य मोटर साईकिल पर दो अज्ञात व्यक्ति भी सवार थे। घटना के बाद अमित की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। इसके बाद सभी आरोपित फरार हो गए। एसडीपीओ ने बताया कि घटना के पूर्व अमित यादव और उसके हत्यारोपित मिथुन मालाकार काढ़ागोला घाट पर शराब पिया हुआ था। इसके बाद बुधवार रात्रि करीब पौने नौ बजे अमित मिथुन को घर के समीप के एक पान दुकान पर छोड़कर बरारी बस्ती होकर घर जा रहा था। तभी उक्त घटना घटित हुई है। एसडीपीओ ने बताया कि घटना में शामिल फरार दोनों अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कोशिश जारी है। उन्होंने बताया कि इस मामले के उदभेदन में उनके द्वारा गठित पुलिस टीम में शामिल कोढ़ा अंचल के पुलिस निरीक्षक महफूज आलम, बरारी थानाध्यक्ष अमित कुमार, पुअनि अरूण कुमार एवं सशस्त्र बल का योगदान सराहनीय रहा।
पिता बार-बार बता रहे थे बेटे को निर्दोष
अमित यादव हत्याकांड के मुख्य प्राथमिकी अभियुक्त मिथुन मालाकार की गिरफ्तारी पर कोढ़ा थाना उससे मिलने पहुंचे पिता सह साक्षर भारत के राज्य साधनसेवी विमल मालाकार अपने पुत्र को निर्दोष बताकर पुलिस पदाधिकारी से बार-बार फरियाद लगा रहे थे। उनका कहना था कि घटना का तार कहीं और से जुड़ा है। पुलिस को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।