
बिहार ब्रेकिंग-असद्दूर रहमान-कटिहार

बीती देर रात अज्ञात अपराधियों ने कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र के इमरजेंसी कॉलोनी के समीप एक रेलवे कर्मी महिला के पति की गोली मारकर हत्या कर दी। इस संबंध में मृतक की पत्नी झरना देवी ने बताया कि मेरे पति 48 वर्षीय संजय साहू बारसोई गए हुए थे और दो बजे रात को उनका फोन आया। उन्होंने बताया कि मैं कटिहार वापस आ रहा हूं। सूचना मिलने के बाद पत्नी अपने पति का इंतजार करने लगी। लेकिन जब पति वापस नहीं लौटे तो झरना देवी अपने क्वाटर से नीचे उतर कर सड़क पर पहुंची तो देखी की घर के समीप ही उनके पति गिरे पड़े हैं। जब उन्हें उठाकर देखा तो उनके शरीर से खून बह रहा था।
आनन-फानन में पत्नी द्वारा संजय साहू को रेलवे अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मृत्यु हो गई गौरतलब है कि संजय साहू मोदी केयर में डायरेक्टर के पद पर थे और फोर व्हीलर से बारसोई से कटिहार आ रहे थे। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस मौके स्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है।