
बिहार ब्रेकिंग

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उत्तरप्रदेश में दो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती से मिलकर पटना लौट आए। पटना लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि उत्तरप्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन ही बिहार और उत्तरप्रदेश में भाजपा की हार है। उन्होंने कहा कि राजद उत्तरप्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन को चुनाव जीतने में हरसंभव अपना सहयोग देगी। वहीं उत्तरप्रदेश में राजद के चुनाव लड़ने के मामले में उन्होंने कहा कि फिलहाल राजद बिहार-झारखंड में ही चुनाव लड़ेगी, बाकी लालूजी के निर्देशानुसार आगे रणनीति बनाई जाएगी। इस दौरान तेजस्वी ने केंद्र और बिहार सरकार के साथ साथ लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान पर भी जम कर निशाना साधा।