
भागलपुरः बीती रात नई दिल्ली से भागलपुर आ रही भागलपुर-नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस में लखीसराय जिले के धनौरी-कजरा के बीच आठ-दस की संख्या में डकैतों ने डैकती के वारादात को अंजाम दिया। डकैतों ने ट्रेन की कोच संख्या एस-10, एस-9, एसी थ्री और एसी टू कोच में सैकड़ों यात्रियों से नकद, सोने के जेवरात और मोबाइल सहित करीब 30 लाख लूट लिए। डकैत एक घंटे तक लूटपाट करते रहे, लेकिन पुलिस उक्त कोच तक नहीं पहुंची। डकैतों ने वैक्यूम ठीक करने पहुंचे चालक को भी कब्जे में ले लिया।

तीन घंटे लेट चल रही थी ट्रेन
दरअसल ट्रेन करीब तीन घंटे लेट चल रही थी। जिस वजह से ट्रेन किऊल स्टेशन से रात 9.11 बजे खुली और 9.22 बजे ट्रेन वैक्यूम होने के वजह से रुक गई। यात्री जबतक कुछ समझते आठ से दस की संख्या में बदमाश हथियार और चाकू के साथ कोच में दाखिल हो लूटपाट करना शुरू कर दिया। जब यात्रियों ने विरोध किया तो डकैतों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी।