
मुजफ्फरपुर: नीतीश सरकार के तमाम दावों के बावजूद बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. मुजफ्फरपुर में बुधवार को अपराधियों ने एक दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. हाल ही पटना के दवा कारोबारी गुंजन खेमका की हत्या हाजीपुर में कर दी गई थी.ताजा मामला मुजफ्फरपुर के शिबाईपट्टी थाना के खेमकरना की है. कारोबारी बैजू साह अपनी दुकान पर थे. तीन अपराधी ग्राहक बन कर आए और बैजू साह के सीने में तीन गोली मार दी और बाइक से फरार हो गए.जानकारी के मुताबिक परिजनों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
