
लॉस एंजिलिस। गायक जस्टिन बीबर और हेली बाल्डविन के सगाई करने की खबरें सामने आने के बाद आज इस जोड़े ने भी इस समाचार की पुष्टि कर दी है। इंटरनेट पर उनकी सगाई की खबरों की झड़ी लगने के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की। ‘सीएनएन’ के अनुसार गायक और मॉडल हेली सप्ताहांत में बहामास की यात्रा पर गये थे। उसी दौरान बीबर ने हेली के सामने प्रणय प्रस्ताव रखा था। बीबर ने बाल्डविन की एक तस्वीर भी साझा की जिसके बारे में उन्होंने लिखा, “मेरा प्यार।” बाल्डविन ने भी ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की। हालांकि पोस्ट में उन्होंने बीबर का नाम नहीं लिया। दोनों एक दूसरे को 2016 से डेट कर रहे थे , जिससे प्रशंसकों के बीच इन दोनों की शादी को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं।
