
बिहार ब्रेकिंग

2018 को अलविदा कह नये साल 2019 की शुरुआत लोगों ने खुशी से मनाया। नये साल की जश्न अलग-अलग रूप में लोगों ने मनाया एवं एक दूसरे को बधाई दी।बेगूसराय के तेघड़ा के शान्ति भवन में आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन के कार्यकर्ताओ ने नव वर्ष के आगमन पर एक दुसरे को बधाई के साथ केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की।मौके पर गरीब बच्चों के बीच मिठाई वितरण कर नव वर्ष की खुशी का इजहार किया गया।
इस अवसर पर सम्मेलन के सदस्य नीलम अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि बीते साल का गम भूलाकर नये साल के स्वागत के साथ एक जुट होकर लोगों का सहयोग करें। नया साल खुशी भरा हो और नये साल में लोग आपसी सहयोग से तरक्की के साथ उंचाई को चूमे। वहीं रश्मि कलौठिया ने अपने संबोधन में कहा कि तेघड़ा में मारवाड़ी महिला सम्मेलन के द्वारा अनेक कार्यक्रम किया जाता है। जो गरीब निस्सहाय लोगों की सहायता के लिये सम्मेलन हर वक़्त तैयार रहती है। मौके पर सकुन केजरीवाल, प्रमिला सुल्तानिया, अंजू सुल्तानिया, राधा देवी, राखी अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।