
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष पहले ही सरकार पर वार करती आ रही है। इसी बीच डीजीपी के अपने ही विभाग पर उंगली उठाना सरकार को घेरने के लिए विपक्ष को एक और सुनहरा मौका देता नजर आ रहा है। डीजीपी के बयान के बाद बिहार विधानसभा नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर से एक ट्विटर बम फोड़ा है। अपने ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा है कि ‘बिहार के डीजीपी ने अपने हीं पुलिस महकमे की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं, एक तरह से उन्होंने मेरे आरोपों पर मुहर लगा दी है, मैं पहले हीं कहता रहा हूं कि बिहार के थाने बिकते हैं, उनकी बोली लगती है।’
डीजीपी के बयान के बाद बिहार में सियासत एकबार फिर से गर्म होता दिख रहा है और सरकार को कठघरे में खड़ा करने का विपक्ष एक भी मौका चुकने वाली नहीं है। अब इंतजार है सरकार के बयान का जिसका सियासत के माहौल पर खासा असर पड़ने वाला है