
बिहार ब्रेकिंग: तेज प्रताप यादव राजनीति में पूरी तरह एक्टिव हो गए हैं. बिहार में तेज प्रताप यादव बेस्ट स्टाइल ऑफ पॉलिटिक्स देखने को मिल रही है. पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के फैसले के बाद बिहार और राजनीति से लंबी दूरी बना लेने वाले तेज प्रताप यादव बिहार भी लौटे और राजनीति में भी लौटे हैं. सियासत में उनकी पूर्ण वापसी बेहद खास है. तेज प्रताप यादव लगातार जनता दरबार लगा रहे हैं लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं.

गरीब बस्तियों मैं जाकर गरीबों का हाल जान रहे हैं. तेज का यह तरीका लोगों को पसंद भी आ रहा है. कल इसी तरह जब तेज प्रताप यादव पटना के कमला नेहरू नगर में एक दलित बस्ती का हाल जानने पहुंचे उस दलित वस्ती के भ्रमण के बाद सीएम नीतीश पर निशाना साध दिया. तेज प्रताप ने ट्वीट किया कि ‘ दलित वस्ती कमला नेहरू नगर का हाल जानने जब मैं पहुंचा तो देख कर दंग रह गया विकास पुरुष के राज में ना तो यहां बिजली है ना पानी. स्कूल अस्पताल सड़क जैसी प्राथमिक सुविधाएं भी यहां नदारद हैं. एक बुजुर्ग बीमार महिला का इलाज कराने के लिए मुझे खुद निजी अस्पताल का सहारा लेना पड़ा. तेज प्रताप यादव का सीएम नीतीश पर हमला थोड़ा दिलचस्पी है क्योंकि हाल के दिनों में नीतीश कुमार को लेकर थोड़े नरम रहे हैं. कई बार उन्होंने कहा है कि हमारी लड़ाई बीजेपी और आरएसएस है नीतीश कुमार से नहीं है. उन्हें जब बांग्ला मिला तो कथित रूप से उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को थैंक यू बोला.