
बिहार ब्रेकिंगः बड़ी खुशखबरी है उन लोगों के लिए जिनका इस खबर से सरोकार है, जो स्वास्थ्य विभाग में एएनएम पद पर नौकरी की इच्छा रखते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में एएनएम के 28447 हजार पदों पर वैकेंसी निकाली है. प्रदेश में एएनएम के 40 हजार पद स्वीकृत हैं. जिनमें से वर्तमान में साढ़े ग्यारह हजार पदों पर ही एएनएम कार्यरत हैं बाकी के पद खाली हैं.इससे पहले सरकार ने इन रिक्त पदों पर 6500 पदों पर भर्तियां निकाली थी. इसमें संशोधन कर अब स्वास्थ्य विभाग ने 28,447 पदों पर एएनएम की नियुक्ति का प्रस्ताव तैयार किया है. भारतीय लोक स्वास्थ मापदंड के अनुसार पांच हजार की आबादी पर एक स्वास्थ्य उपकेंद्र और प्रत्येक स्वास्थ्य उप केंद्र के अनुपात में दो-दो की संख्या में एएनएम की तैनाती की जानी है.
