
बिहार ब्रेकिंगः बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर पर अब ईडी का शिकंजा भी कसता जा रहा है। ईडी अब ठाकुर की अकूत संपति का राजफाश करने में जुटी है। कल ईडी ने सात घंटो तक ब्रजेश ठाकुर के बेटे राहुल आनंद से पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने आरोपी ब्रजेश के अवैध रूप से अर्जित करोड़ों की संपत्ति के मामले में पूछताछ की.प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार शाम चार बजे से लेकर रात 11 बजे तक राहुल आनंद से पूछताछ किया.

बताया जा रहा है कि इस पूछताछ में आरोपी ब्रजेश ठाकुर के अवैध संपत्ति समेत कई बिंदुओं पर जानकारी ली गई. राहुल आनंद को पूछताछ लिए प्रवर्तन निदेशालय ने पटना कार्यालय बुलाया था.राहुल आनंद ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने संपत्ति के बारे में पूछताछ की. बता दें कि ईडी ने ब्रजेश ठाकुर और उसके परिजनों की कुल दो करोड़, 65 लाख, 12 हजार की चल व अचल संपत्ति मामले में ईसीआइआर दर्ज किया था.