
बिहार ब्रेकिंग: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पांच देशरत्न मार्ग स्थित बंगले को लेकर पटना हाई कोर्ट में अब 3 जनवरी को सुनवाई होगी. आपको बता दें कि उनके बंगले को लेकर जारी विवाद ने बिहार की राजनीति को भी गरमा दिया था.तेजस्वी यादव द्वारा बंगला खाली कराने संबंधी एकलपीठ के आदेश चुनौती देने वाली अपील पर पटना हाईकोर्ट में अब 3 जनवरी को सुनवाई की जायेगी। बंगला खाली कराने के मामले में तेजस्वी यादव की अपील पर सुनवाई गुरुवार को अधूरी रही ।

महाधिवक्ता के नहीं रहने के कारण हाइ कोर्ट ने सुनवाई को 3 जनवरी 2019 के लिए मुक़र्रर किया है। मुख्य न्यायाधीश ए पी शाही की खण्डपीठ ने राज्य सरकार की तरफ से महाधिवक्ता को इस मुद्दे पर बहस करने को कहा है कि 5 , देशरत्न मार्ग वाला बंगला तेजस्वी यादव से खाली कराने एंव उसके नए आवंटन का सरकार का फैसला किस हद तक कानूनी है ? मामले की अगली सुनवाई 3 जनवरी को होगी । अगली सुनवाई में बिहार के महाधिवक्ता अपना पक्ष रखेंगे।