बिहार ब्रेकिंग: उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने के बाद बिहार की राजनीति में हलचल है. यह हलचल इसलिए भी है क्योंकि उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने से 1 दिन पहले लोजपा ने भी साफ संकेत दिए थे कि वह भी उपेंद्र कुशवाहा के रास्ते पर चल सकती हैं. पहले चिराग पासवान ने ट्वीट किया कि अगर समय रहते सीटों पर सहमति नहीं बनी तो एनडीए को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

बाद में पटना में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना दर्द बयां किया. पारस ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू ने मिलकर आधी आधी सीटें बांट ली और लोजपा को पूछा तक नहीं. अगर हमें सम्मान नहीं मिला तो हमारे पास और भी रास्ते है. जाहिर है लोजपा के इस बयान से बीजेपी की बेचैनी बढ़ी होगी. NDA के अंदर अप डैमेज कंट्रोल की कवायद तेज हो गई है. लोजपा जैसे सहयोग उनकी नाराजगी दूर की जाए और दोस्ती न टूटे इसके कोशिश जारी है. इसलिए कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान और लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान की लंबी बातचीत हुई है. इधर जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने भी एनडीए के दलों को एकजुट रहने की नसीहत दी है.एनडीए की एकता को खतरा देख जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा है कि राजग के सभी सहयोगी दलों की सामूहिक ताकत ही आगामी लोकसभा चुनाव में सफलता की कुंजी है. लोजपा का नाम लिये बिना उन्होंने लिखा है कि गठबंधन के सभी महत्वपूर्ण दल एकजुटता से इस पर काम करें.


