
बिहार में अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला है। अपराधियों का मनोबल सुशासन वाले बिहार में किस हद तक बढ़ा हुआ है उसकी वानगी एक बार फिर देखने को मिली है। बिहार में फिर एक व्यवसायी की हत्या कर दी गयी है। घटना के संबंध में जो जानकारी मिल पा रही है उसके मुताबिक बड़े व्यवसायी और बीजेपी नेता गुंजन खेमका वैशाली स्थित अपनी फैक्ट्री से बाहर निकल रहे थे तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने ए.के. 47 से अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. कारोबारी गुंजन खेमका कुछ समझ पाते इससे पहले अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक गुंजन खेमका की मौके पर ही मौत हो गई. गुंजन खेमका की शव सदर अस्पताल में लाया गया है.
