
बिहार ब्रेकिंग-असद्दूर रहमान-कटिहार

जिले के पोठिया ओपी थानाक्षेत्र के डूमर पंचायत में शौचालय की टँकी खोदने के क्रम में गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम एनएच 31 से सटे डूमर चौक निवासी मंटू चौधरी के नवनिर्मित मकान में पांच मजदूर शौचालय टँकी खोद रहे थे। इसी क्रम में अचानक धसना गिरा जिसमें खैरा निवासी मथुरी पंडित का 35 वर्षीय पुत्र पिंकू पंडित का धसना में दबने से मौत हो गया। स्थानीय लोगों ने धसना के नीचे से शव निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी। घटनास्थल पर पोठिया ओपी के रंधीर सिंह, संजय कुमार सदलबल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों का रो रो कर हाल बुरा है।