
बिहार ब्रेकिंगः मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित बालिका गृहकांड मामले में सीबीआई ने आज सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दिया। मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ-साथ अन्य सभी आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने स्पेशल पाॅक्सो कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। वहीं प्रर्वतन निदेशालय (ईडी’ ने मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की पत्नी और बेटे को नोटिस जारी कर बेटे को 24 दिसम्बर और पत्नी को 26 दिसम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया है। जानकारी के मुताबिक इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 12 दिसंबर को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया था कि मुजफ्फरपुर आश्रय गृह यौन हिंसा मामले में आरोप पत्र तैयार है. लेकिन, जांच एजेंसी चर्चा कर रही है कि एक समेकित आरोप पत्र दाखिल किया जाये या फिर प्रत्येक पीड़ित के मामले में अलग-अलग आरोप पत्र हो. न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता की पीठ को जांच ब्यूरो ने इस संबंध में चर्चा के बारे में बताया क्योंकि इसमें कुछ अलग पीड़ित और गवाह भी हैं. जांच एजेंसी ने कहा कि वह इस बारे में जल्द ही निर्णय लेगी.
