
दरंभंगा में एक नदी में बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। बच्चे 5 दिनों से लापता था। घटना दरभंगा के थलपाड़ा गांव की है। जानकारी के मुताबिक पांच दिन पूर्व दरभंगा के एपीएम के थलवाड़ा गांव निवासी रामचंद्र दास का आठ वर्षीय पुत्र शंकर दास अपने घर से स्कूल गया था. जिसके बाद वह देर शाम होने तक घर नहीं लौटा तो परिजन आशंकित हो गए. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की,लेकिन शंकर का कही भी पता ना चला. तभी मंगलवार की शाम कुछ लोग नदी के किनारे से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर नदी में बह रहे शव पर पड़ी. जिसके बाद लोगों ने शव को नदी से निकला तो देखा कि वह पांच दिन पूर्व में गायब हुए छात्र शंकर का है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना उसके परिवार वाले के साथ ही पुलिस को दी. सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि शंकर हिंछौल गांव स्थित मध्य विद्यालय में 13 दिसंबर को पढ़ने गया और जब देर शाम तक घर नहीं लौटा
