
बिहार डेस्कः शराब के खिलाफ अभियान में उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में शराब को नष्ट किया और कई भट्ठियों को ध्वस्त किया. उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के आदेश पर उत्पाद निरीक्षक गोपी कृष्ण कुमार व अपर उत्पाद निरीक्षक सोमेश्वर त्रिपाठी ने सदर थाना क्षेत्र के कोनिका और मदन सिंह के टोला पर छापेमारी किया. पुलिस को देखते ही शराब बना रहे कारोबारी भाग खड़े हुए. पुलिस ने भट्ठी को ध्वस्त कर दिया.
सोन नदी के दियारा क्षेत्र में अवस्थित मदन टोला पर 600 किलो जावा महुआ को वहीं पर नष्ट कर दिया गया. सदर थाना क्षेत्र के कोनिका मुसहरी गांव में उत्पाद विभाग ने सुबह में छापेमारी की. कोनिका में भी शराब निर्माता पकड़ में नहीं आये, लेकिन उत्पाद विभाग ने 200 किलो जावा महुआ और 20 लीटर शराब को बरामद किया. जावा महुआ को विभाग की टीम ने वहीं पर नष्ट कर दिया.
