
बिहार ब्रेकिंगः बिहार के भागलपुर से भीषण सड़क हादसे की खबर है। इस हादसे में तीन मजदूरों की जान चली गयी है। जानकारी के मुताबिक भागलपुर शहर के नगर निगम गेट के पास एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात तीन मजदूरों की मौत हो गयी. जबकि, एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस उपाधीक्षक (नगर) राजवंश सिंह ने बताया कि मृतकों में मुजाहिदपुर थाना अंतर्गत सिकंदरपुर मुहल्ला निवासी अरुण मोदी, मिर्जानहाट निवासी शनिचर साह और कोतवाली चैक निवासी नारायण मंडल शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क पर खड़े कई ट्रकों में तोड़फोड़ की तथा उनके चालकों की पिटाई की. राजवंश ने बताया कि इस हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. पुलिस ट्रक के खलासी को पकड़कर पूछताछ कर रही है.
