
बिहार ब्रेकिंगः 2019 से पहले राम मंदिर को लेकर देश की राजनीति में उबाल आ गया है। राम मंदिर का मुद्दा फिर राजनीति को गरमाने लगा है और अब यह गर्माहट ज्यादा बढ़ सकती है क्योंकि बीजेपी की महत्पवूर्ण सहयोगी जेडीयू ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक जेडीयू ने कहा है कि राम मंदिर पर कोर्ट का आदेश मानेंगे लेकिन अगर राम मंदिर को लेकर केन्द्र सरकार कोई अध्यादेश लाते हैं तो वो मंजूर नहीं होगा।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ने बड़ा बयान दिया है. राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह ने राम मंदिर निर्माण पर कहा कि श्रक्न् का स्टैंड साफ. जब समता पार्टी और बीजेपी का गठबंधन हुआ था, तब से हमारा स्टैंड साफ है कि राम मंदिर का निर्माण या तो कोर्ट के फैसले के आधार पर होगा या फिर आपसी सहमति से होना चाहिए. कोई तीसरा रास्ता नहीं हो सकता है.शुक्रवार को पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर सदस्यता ग्रहण समारोह के दौरान आरसीपी सिंह ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार की भूमिका एनडीए में अहम है. जेडीयू प्रेशर पॉलिटिक्स में विश्वास नहीं रखती है. हमारा स्पष्ट एजेंडा बिहार को विकसित करना है. हम लोग एनडीए में रहकर ये काम कर रहे हैं.