
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव एक बार फिर वृंदावन पहुंच गये हैं। पत्नी ऐश्वर्या से तलाक विवाद के बाद वे लगातार अपने परिवार से भी नाराज बताये जाते हैं और अपने घर भी कई दिनों से नहीं गये हैं। उन्हें मनाने की तमाम कोशिशें बेकार साबित हुई हैं। अब मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर है कि वे एक बार फिर वृंदावन पहुंच गये है। बतौर विधायक उन्होंने बिहार सरकार से बंगले की मांग की है और खबर है कि बंगला मिलने पर हीं वे पटना लौटैंगे। तेजप्रताप ने एक दैनिक अखबार से बातचीत में इसकी पुष्टि की कि वे फिर से पटना से वृंदावन आ गए हैं।बता दें कि तेजप्रताप ने दो नवंबर को पटना स्थित परिवार न्यायालय में पत्नी ऐश्वर्या से तलाक को लेकर आवेदन दाखिल किया था। इस मामले की सुनवाई कोर्ट में 29 नवंबर को हुई। तेजप्रताप तलाक का आवेदन देने के बाद से ही घर से दूर रह रहे हैं। वे तलाक मामले की सुनवाई के दौरान पटना पहुंचे थे। इस दौरान वह एक होटल में ठहरे थे।उन्होंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी आखिरी दिन अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी।
