
मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित बालिका गृहकांड मामले से जुड़ी बेहद अहम खबर सामने आ रही है। खबर है कि मुजफ्रपुर के साहु रोड स्थित शेल्टर होम को प्रशासन ध्वस्त कर रहा है। मजिस्ट्रेट की निगरानी में मुजफ्फरपुर बालिका गृह के भवन को ध्वस्त करने की प्रक्रिया गुरुवार को की गयी. शेल्टर होम के भवन को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू होते ही बालिका गृह यौन हिंसा मामले के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर का घर ध्वस्त होने लगा है. मालूम हो कि भवन तोड़ने को लेकर कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी. भवन तोड़ने से पहले बुधवार को ही भवन को खाली करा लिया गया था.नगर निगम के कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार सिन्हा एवं अभियंताओं की टीम की निगरानी में मुजफ्फरपुर बालिका गृह के भवन को तोड़ने का काम गुरुवार को शुरू किया गया. इसके लिए भवन को बुधवार को ही खाली करा लिया गया था. मजिस्ट्रेट की निगरानी में तोड़े जा रहे भवन को लेकर हंगामा किये जाने के मद्देनजर डीएसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. वहीं, बालिका गृह का भवन घनी बस्ती के बीच में होने के कारण बुल्डोजर का इस्तेमाल ना करके मजदूरों द्वारा तोड़ा जा रहा है. भवन तोड़ने के लिए अधिकारियों के साथ-साथ मजदूर भी सुबह ही पहुंच गये थे. बालिका गृह भवन की सबसे उपरी मंजिल तोड़ने का काम अभी शुरू किया गया है.
