
बिहार ब्रेकिंगः बिहार के बहुचर्चित टाॅपर घोटाले से जुड़ी बेहद अहम खबर सामने आ रही है। टाॅपर घोटाले के एक आरोपी विशेश्वर प्रसाद यादव को पटना हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी है। जानकारी के मुताबिक बिहार के टॉपर्स घोटाले के आरोपी और राजेंद्र नगर हाई स्कूल के तत्कालीन हेड मास्टर रहे विशेश्वर प्रसाद यादव को पटना हाईकोर्ट ने बुधवार को जमानत दे दिया।

न्यायमूर्ति हेमंत कुमार श्रीवास्तव ने विशेश्वर की जमानत याचिका को मंजूर करते हुए उक्त आदेश दिया। विशेश्वर लगभग ढाई साल से इस मामले में जेल में बंद था । बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व चेयरमैन लालकेश्वर प्रसाद सिंह को सुप्रीम कोर्ट से और एक अन्य आरोपी हरिहरनाथ झा को हाईकोर्ट से पहले ही जमानत मिल चुकी है। इसी आधार पर पटना हाईकोर्ट ने बुधवार को जमानत दे दी।