
बिहार ब्रेकिंगः राजस्थान, मध्य प्रदेश, और छत्तीसगढ़ जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में कांग्रेस की जीत पर महागठबंधन खेमे में खासा उत्साह है। 2019 से पहले इसे एक बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कांग्रेस की जीत को जनता के सहयोग से जनता की जीत बताया है। अपने ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा कि-‘ यह जनता के सहयोग से जनता की जीत है। देश की भावनाओं को अपने वोट के जरिए सम्मान देने के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान की जनता को हार्दिक बधाई। कांग्रेस, सभी विजयी साथियों और राहुल गांधी को अनंत बधाई।तानाशाही और जोर-जुल्म के खिलाफ संयुक्त संघर्ष जारी रहेगा।’

जाहिर है कांग्रेस की जीत से न सिर्फ कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर है बल्कि पूरा विपक्षी खेमा बीजेपी की हार से खुश है। 2019 से पहले इस चुनाव को सत्ता का सेमीफाइनल कहा जा रहा था जाहिर बीजेपी सत्ता का सेमीफाइनल हार गयी है। हांलाकि इस चुनाव के नतीजों से 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों का आकलन सही नहीं होगा क्योंकि ये विधानसभा के चुनाव थे और ऐसे चुनाव मंे राज्यों के स्थानीय मुद्दे एवं मौजूदा राज्य सरकारों के खिलाफ जनाक्रोश या सत्ता विरोधी लहर हार की मुख्य वजह हो सकती है। यह हार केन्द्र सरकार और बीजेपी की नीतियों के खिलाफ जनता का मिजाज है यह कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी। इतना जरूर है कि जीत के बाद पूरी उर्जा से कांग्रेस और समूचा विपक्षी खेमा 2019 के मैदान में उतरेगा जबकि बीजेपी की चुनौती होगी कि इस हार की पुनरावृति 2019 में न हो।