
बिहार ब्रेकिंगः एनडीए में रहते हुए बीजेपी और जदयू के खिलाफ लगातार बगावत का झंडा बुलंद करने वाले उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने एक और बयान से बिहार की राजनीति को गर्म कर दिया है। दरअसल उन्होंने बिहार बीजेपी के कुछ नेताओं के लिए छुटभैया शब्द का इस्तेमाल किया है। उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि वे अपना इस्तीफा पीएम मोदी को दे सकते हैं छुटभैये नेता इनके बारे में क्या बोलेंगे।उपेन्द्र कुशवाहा लगातार बीजेपी और नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं.

आज इसी सिलसिले में उपेन्द्र कुशवाहा नीतीश सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए उपवास पर बैठने वाले हैं. उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा है कि नीतीश कुमार बिहार में शिक्षा के स्तर को सुधरने नहीं देना चाहते हैं. इससे पहले उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी को जुमला पार्टी कहकर राजनीति का पारा गर्म कर दिया था। आपको बता दें कि उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए में सीटों की शेयरिंग को लेकर लगातार नाराज चल रहे हैं। और अक्सर बीजेपी-जेडीयू पर हमले करते रहते हैं। अब तो वे खुलकर हमला कर रहे हैं। अपनी एक सभा में उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी को अंतिम संकल्प भी सुना दिया था और भीषण संघर्ष की चेतावनी दी थी।