
दरभंगाः जननायक एक्सप्रेस की एक बोगी पटरी उतर गयी, गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ। हांलाकि बोगी क्यों बेपटरी हुई उस कारण का अब तक पता नहीं चल सका है।बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम अमृतसर से दरभंगा पहुंची 5212 जननायक एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई.

शहर के भीड़भाड़ वाली कटहलबाड़ी गुमटी पर उक्त एक्सप्रेस की एक बोगी पटरी से उतर गयी. जिसके बाद पहियों को पटरी पर लाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी जब पटरी से उतरी तो तेज आवाज हुई. एक हीं बोगी के चार पहिये पटरी से उतर गये. गनीमत ये रही की गाड़ी पलटी नहीं, अन्यथा बड़ी संख्या में लोग हताहत हो सकते थे. बता दें कि घटनास्थल कटहलबाड़ी गुमटी के पास रेल लाइन से सटे बड़ा सब्जी बाजार लगता है. यहां लोगों की काफी भीड़ रहती है. लोग बिना रोक टोक के दोनों ओर पटरी पार करते रहते हैं.