
बिहार डेस्कः बेगूसराय जिले के चर्चित सोनाली मामले की गुत्थी पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. एक सप्ताह बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है. सोशल साइट्स पर सोनाली के शादी की तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस की तफ्तीश तेज हो गयी है. पुलिस कप्तान ने मामले की त्वरित जांच को लेकर एसआईटी का गठन किया है. गठित एसआईटी में बलिया के एसडीपीओ अंजनी कुमार सहित जिले के कई थानेदार शामिल किये गये हैं. पुलिस सूत्रों की माने तो अब तक चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है. इसमें दो लोगों ने कई अहम सुराग बताये हैं. सुराग के आधार पर पुलिसिया अनुसंधान तेज कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि ब्लाइंड मर्डर केस के खुलासे के बिल्कुल नजदीक पुलिस पहुंच चुकी है. अनुसंधान में कई चौंकाने वाले रहस्य सामने आये हैं. जल्द ही हत्या में संलिप्त बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जायेगा. हत्यारे की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी जारी है.
