
बिहार ब्रेकिंगः छात्रसंघ चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति में किस कदर उथल-पुथल मची हुइ है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है चुनाव के दौरान जदयू-बीजेपी आमने-सामने हैं। बीजेपी के कुछ नेताओं आज जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के खिलाफ राजभवन जाकर राज्यपाल से भी शिकायत की गयी है। यही नहीं कल पटना विश्वविद्यालय के वीसी से मुलाकात कर प्रशांत किशोर एकाएक बीजेपी, राजद, रालोसपा सबके निशाने पर आ गये हैं।

अब रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने भी प्रशांत किशोर पर बिना उनका नाम लिया निशाना साधा है। उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर प्रशांत किशोर से पूछा है कि क्या छात्रसंघ चुनाव जीतने पर ‘पीके’ प्रधानमंत्री बन जाएंगे। उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘गौरवशाली पटना विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र हूं। विश्वविद्यालय की गरिमा व छात्रों की छवि धूमिल होते देखना दुःखद है। जनाब् छात्रसंघ चुनाव को प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाकर पुलिस-प्रशासन विश्वविद्यालय सबको दंडवत करा दिया।
इतनी फजीहत कराकर जीत भी गये तो क्या प्रधानमंत्री बन जायंेंगे?’’ जाहिर है छात्रसंघ चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति कितनी गर्म है आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। बहरहाल छात्रसंघ चुनाव के बहाने हीं सही लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा को जेडीयू पर हमला करने का एक और मौका मिल हीं गया।