
बिहार ब्रेकिंग

रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के एनडीए छोड़ने और महागठबंधन में शामिल होने के कयासोें के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा की मुलाकात आज हो सकती है। यह दोनो नेता दिल्ली में है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दिल्ली में हैं। उनके कार्यक्रम को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि वे खास मकसद से आए हैं। वैसे चर्चा इस बात को लेकर भी चल रही है कि वे यहां विपक्षी खेमों के नेताओं से मिल सकते हैं। दूसरी तरफ एनडीए से नाराज आरएलएसपी चीफ उपेंद्र कुशवाहा भी दिल्ली में ही हैं। मुमकिन है कि दिल्ली में कुशवाहा से भी तेजस्वी की मुलाकात हो। क्योंकि अब ये तय माना जा रहा है कि कुशवाहा एनडीए से अलग होंगे। ऐसे में शरद यादव के जरिए महागठबंधन में उनकी इंट्री कराने के लिए भी कोई कोशिश हो सकती है। साथ ही सीट शेयरिंग पर अभी तक कांग्रेस से भी बातचीत अधूरी है। उपेन्द्र कुशवाहा के एनडीए छोड़ने के कयास लंबे वक्त से लगाये जा रहें हैं। वो वक्त भी खत्म हो गया है जो सीट शेयरिंग के लिए उन्होंने बीजेपी को दिया था इसलिए अब यह चर्चा तेज है कि उपेन्द्र कुशवाहा महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं। तेजस्वी यादव और उपेन्द्र कुशवाहा के बीच मुलाकात की खबर ने अटकलों को और हवा दे दी है।