
बिहार ब्रेकिंगः जेडीयू और राजद के बीच की सियासी लड़ाई और आक्रामक हो चली है। तेजस्वी यादव के हर हमले का जवाब जदयू खेमे से आ रहा है। बिहार की घटनाओं को लेकर तेजस्वी यादव लगातार सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहे हैं। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में समूचे विपक्ष ने राजभवन मार्च निकाला था और राज्यपाल से मिलकर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की थी। अब जदयू ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला किया है। जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव जी. राजबल्लभ यादव जैसे रेप के आरोपी आपके नवरत्नों में शामिल हैं, उसके बावजूद आप महिला अपराध पर दिव्य ज्ञान दे रहे हैं.संजय सिंह ने कहा कि आपकी ये दोहरी नीति जनता समझ चुकी है और इसके जवाब की तैयारी भी जनता कर रही है.

नाम बड़े हैं और दर्शन बिल्कुल छोटे. यह कहावत आप पर बिल्कुल सटीक बैठती है. आपकी बात सुनकर तो ऐसा लगता है, जैसे आपके जंगलराज वाले शासनकाल की स्थिति आपके मेमोरीलॉस में चली गई है.संजय सिंह ने कहा कि अगर आप वाकई किसी दिमागी बीमारी से परेशान हैं तो आपके पास केवल दो ही विकल्प हैं. पहला, किसी अच्छे न्यूरो फिजिशियन से इलाज कराएं और दूसरा, अपने पिता जी के पास बैठकर जंगलराज की मेमोरी को रिफ्रेश कर लें.उन्होंने कहा कि इंसान का किया हुआ कर्म साए की तरह उसके साथ चलता है. आप लाख प्रयास कर लीजिए, जंगलराज आपके परिवार का कर्म बन चुका है. इस जन्म में यह आपके परिवार के साथ साए की तरह रहेगा.