
बिहार ब्रेकिंग

बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी आज विपक्ष ने सदन में हंगामा किया। विपक्ष का हंगामा बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर था। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के मोबाइल का काॅले डिटेल्स सार्वजनिक करने की मांग की। वहीं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने अध्यक्ष से कहा कि विपक्ष को अपने सवालों के जवाब सुनने के लिए हंगामा शांत कर अपनी सीट पर बैठ जाना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने भी प्रश्नकाल चलने देने की बात कही। बावजूद इसके जब विपक्ष का हंगामा जारी रहा तो भारी हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्य वाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इस पहले भी सत्र शुरू होने से पहले सदन परिसर में विपक्ष ने हंगामा किया और सीएम से इस्तीफे की मांग। मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप विपक्ष ने सरकार पर लगाया।